24 घंटे के भीतर सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत: इलाके में मातम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) में जहरीले सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। अचम्भें की बात ये हैं कि उसके अंतिम संस्कार में आये भाई को भी रात में सोते समय सांप ने काट लिया जिससे की उसकी भी मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है।
यह घटना ललिया थाना क्षेत्र के भवनियापुर गांव की है। सीओ (CO) राधा रमन सिंह (Radha Raman Singh) ने बताया कि 2 अगस्त को अरविंद मिश्र (38) को सांप ने डस लिया था। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उन्हें बहराइच के लिये रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई। बता दे कि अरविंद मिश्रा के अंतिम संस्कार में शामिल होने लुधियाना से उनके छोटे भाई गोविंद मिश्र (32) और उनके रिश्तेदार चंद्रशेखर पांडेय आये थे जो की अंतिम संस्कार के बाद घर पर ही रुक गए व रात को सोते समय जहरीले सांप ने गोविंद मिश्रा और चंदशेखर पांडेय को भी डस लिया।
दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंद मिश्रा की मौत हो गई। जबकि चन्द्रशेखर पांडेय की हालत चिंताजनक है। घटना की जानकारी मिलने पर सीएमओ और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News